हिन्दी हमारी शान है

हिंद के हम वासी है ,हिन्दी हमारी शान है ।
प्रेम व मधुरता भरी ,हिन्दी हमारी जान है ।।
गंगा जैसी स्वच्छता, सोने जैसी शुद्धता है।
हिन्दी ही वो भाषा हैं, देश जिसमें रमता है।।
हिन्दी मातृभाषा है, हिन्दी हमारी जननी है।
आत्मीयता ,भावनाओं की संगम हिन्दी है ।।
मीनाक्षी त्यागी "अन्ना "

Comments

Popular posts from this blog

ईश्वर मुझे वरदान दो

Yoga for mental health