Posts

जोखिम ना लें ये जीवन है

दुनिया से है प्यार नहीं, या अपनों का भी ख्याल नहीं । सारे हैं इससे पीड़ित क्या, तुझको पता ये हाल नहीं ।। धीरज तुझमे तनिक भी नहीं, या मौत से तुझको भय नहीं। क्यु फिरता इतना बेपरवाह, ये जीवन है जंजाल नहीं ।। करोना तेरा दुश्मन है, ये कोई तेरा रिश्तेदार नहीं । दूरी बना ले ,मास्क लगा ले ,तू मरने का हकदार नहीं ।। क्या तेरा कोई फर्ज नहीं, या तेरा अपना कोई नहीं । जोखिम ना लें ये जीवन है , छोटा मोटा व्यापार नहीं ।। मीनाक्षी त्यागी "अन्ना"

हिन्दी हमारी शान है

हिंद के हम वासी है ,हिन्दी हमारी शान है । प्रेम व मधुरता भरी ,हिन्दी हमारी जान है ।। गंगा जैसी स्वच्छता, सोने जैसी शुद्धता है। हिन्दी ही वो भाषा हैं, देश जिसमें रमता है।। हिन्दी मातृभाषा है, हिन्दी हमारी जननी है। आत्मीयता ,भावनाओं की संगम हिन्दी है ।। मीनाक्षी त्यागी "अन्ना "

कोशिश नेक करने की हम करते जायेगे

Image
कोशिश नेक करने की हम करते जायेगे  काटो से बच कर फूलों को पिरोते जायेगे  आयेगी रूकावटे, चुनौतियां भी आयेगी   हम तो लेकिन बाज है हिम्मत ना हारेगे   बढ़ते जायेगे ,ऊँचाइयाँ लाघते जायेगे -

तू अपना कर्म करता जा

Image
जरूरी नहीं हर कोई आपको पसंद करे  जरूरी नहीं हर कोई आपको सहयोग दे  तु निष्काम भाव से अपना कर्म करता जा  दूसरे को नहीं खुद को संतुष्ट करता जा 

कल क्या होगा यह मत सोचो

Image
आज क्या होगा यह कल सोचा था  बारिश होगी क्या यह सोचा था ? कल क्या होगा यह मत सोचो  आज वो नहीं जो कल सोचा था  क्यूँ समय को व्यर्थ करते हो कल क्या होगा यह मत सोचो 

मध्यम वर्ग की दयनीय स्थिति

Image

चुनौती

Image
आओ दिन की शुरुआत हसं कर करे   कितना भी हो घोर अंधेरा हम डरे नहीं चुनौती का सामना डट कर करे  आज का दिन हो मंगल हम प्रयत्न करे  आँधियों से कह दो हम कभी रुके नहीं