जोखिम ना लें ये जीवन है
दुनिया से है प्यार नहीं, या अपनों का भी ख्याल नहीं । सारे हैं इससे पीड़ित क्या, तुझको पता ये हाल नहीं ।। धीरज तुझमे तनिक भी नहीं, या मौत से तुझको भय नहीं। क्यु फिरता इतना बेपरवाह, ये जीवन है जंजाल नहीं ।। करोना तेरा दुश्मन है, ये कोई तेरा रिश्तेदार नहीं । दूरी बना ले ,मास्क लगा ले ,तू मरने का हकदार नहीं ।। क्या तेरा कोई फर्ज नहीं, या तेरा अपना कोई नहीं । जोखिम ना लें ये जीवन है , छोटा मोटा व्यापार नहीं ।। मीनाक्षी त्यागी "अन्ना"